Deprecated: Optional parameter $searchText declared before required parameter $segment is implicitly treated as a required parameter in /home/mjcp/public_html/sites/mjcit.in/application/models/Academic_model.php on line 39
IQAC Cells
MJ Group Of Education Saturday,Apr 27,2024
     
MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

Introduction

             The Research Cell aims to nurture research culture in the students and faculties by encouraging research in newly emerging and challenging areas in multidisciplinary fields like Commerce, Science, Education etc. This enhances the general research capability of budding researchers by way of participating in conferences, seminars, workshops, project competition, etc.

           Research is the backbone of Education. Research helps educationists to recognize and benefit the opportunities for collaboration, sharing of knowledge, innovative practices and skills. In order to provide every faculty member and students with the latest skills and expertise in their area of interest, MJ College has formed its Research Cell where in all our diverse teachers can share their expertise would in return enrich, enhance and help every faculty member and students to grow to the optimum. Thus, the Research Cell was established, with the objective of motivating and empowering every faculty member.

Vision: To be one of the best Institution in central India by conducting world-class research and creative activities that develops knowledge, contribute to the economic growth and social advancement of the nation and benefit humanity as a whole.

Mission: To develop and expand innovative research programs that address important national and global needs. By technology transfer and commercialization, the economic development in central India could be improved.

Objectives

  • To create awareness and opportunities in research field among the students & faculty members.
  • To create interest and atmosphere among the staff members to take up research projects and improve their knowledge, skills and research profile.
  • To motivate the faculty members of the group for research activities in the area of their specialization;
  • To encourage staff members and students to publish technical papers in reputed national and international journals.
  • To undertake research projects offered by agencies such as NCTE, UGC, CCOST and private funding agencies.
  • To facilitate the growth of research activity among the academic community, including developing mechanisms and targets to achieve this.
  • To framework research policies and research ethics for the institution.
  • To maintain and disseminate current information about relevant research areas and initiatives in government, in the professions and in relevant industries, including external funding opportunities;
  • To develop strategies to foster research collaborations within the faculty, across faculty and institutes, and with agencies outside the college.
  • To work with various departments to establish and develop faculty research priorities in interdisciplinary areas;
  • To coordinate faculty level workshops and staff development activities on research-related issues. 
  • Collaboration with reputed colleges, industries and research institutions to create educational and employment opportunities for students.

Research Cell

S. No.

Name of committee Member

Post

1

Dr. Anil Kumar Choubey

Coordinator

2

Dr. Shweta Bhatia

Member

3

Mrs. Archana Tripati

Member

4

Mrs. Shakuntala Jalkare

Member

5

Mrs. Mamta S. Rahul

Member

6

Mrs. Kajol Dutta

Member

 

Research Ethics  Research Policies

 

List of Publications 

Title of paper Name of the author/s Department of the teacher Name of journal Year of publication ISSN number Link to website of the Journal Link to article/paper/abstract of the article Is it listed in UGC Care list/Scopus/Web of Science/other, mention
Study of Photoluminescence, Thermoluminescence, and Afterglow properties of Dy3+ doped Ba2ZnSi2O7 phosphor Dr. Anil Kumar Choubey Physics Optik 2021 0030-4026 Link Link Scopus & Web of Science
Density functional study on hybrid graphene/h-BN 2D sheets Dr. Anil Kumar Choubey Physics Physica E: Low-dimensional Systems and Nanostructures 2021 1386-9477 Link Link Scopus & Web of Science
Synthesis and optical characterization of Dy3+ doped barium alumino silicate phosphor Dr. Anil Kumar Choubey Physics Material Science & Engineering B 2021 0928-4931 Link Link UGC Care List, Scopus & Web of Science
माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की शिक्षण के प्रति शिक्षकीय प्रभावशीलता का अध्ययन Dr. Jyoti Prakash Kanoje, Mrs. Urmila Yadav Education Shodh Sarita 2021 2348-2397 Link   UGC Care List
A Review paper based on Paradigm in using E-Text Books and E-Learning Apps in the classroom Dr. Shweta Bhatia, Dr. J. P. Kanoje Education International Research Journal of Engineering and Technology 2021 2395-0056 Link Link NO
Photocatalytic properties of persistent luminescent rare earth doped SrAl2O4 phosphor under solar radiation Dr. Anil Kumar Choubey Physics Nanosystems: Physics Chemistry Mathematics 2020 2220-8054 (Print), 2305-7971 (online) Link Link UGC Care List, Scopus & Web of Science
A comparative photoluminescence and Judd–Ofelt study on alumino silicate phosphors Dr. Anil Kumar Choubey Physics Journal of Materials Science: Materials in Electronics 2020 0957-4522 Link Link Scopus & Web of Science
Density functional study on hybrid h-BN/graphene atomic chains Dr. Anil Kumar Choubey Physics Physica E: Low-dimensional Systems and Nanostructures 2020 1386-9477 Link Link Scopus & Web of Science
A Study of Relationship between Personality and Academic Achievement of XI Grade Students Dr. Shweta Bhatia Education Shrinkhla Ek Shodhparak Vaicharik Patrika 2020 2321-290X Link Link NO
A Study of Study Habits as Predictor of Achievement in Commerce Dr. Shweta Bhatia Education Remarking An AnalisationShrinkhala 2020 2394-0344 Link Link NO
A Study of Relationship between Emotional Intelligence and Academic Achievement of XI Grade Students. Dr. Shweta Bhatia Education International Research Journal of Management Sociology & Humanities 2020 2277-9809 Link Link NO
A Study of Personality as Predictor of Achievement in Commerce Dr. Shweta Bhatia Education International Research Journal of Management Sociology & Humanities 2020 2277–9809 Link Link NO
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के अभिभावक अपेक्षाओं का लिंग एवं संकाय के आधार पर अध्ययन। Mrs.Manju Sahu Education Pramana international 2019 2249-2976 Link   Yes
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं उपलब्धि अभिप्रेरणा के मध्य सहसंबंध का अध्ययन। Mrs.Manju Sahu Education JETIR 2019 341-344-63975 Link   Yes
Class 10th ke Vidyarthiyon ke Vaigyanik Abhishamta pr ek Adhayayan Archana Tripathi Education International Journal of Reviews and Research in Social Sciences (IJRRSS) 2016 2347-5145 Link   Yes
Mulya Shiksha me Shodh Archana Tripathi Education Chhattisgarh Vivek 2015 0972-9909 Link   NO
Doorasth Shiksha ke Paryaya: ICT & IGNOU Archana Tripathi Education Shiksha mitra 2015 0976-3406     Yes
छात्रावासी एवं गैर छात्रावासी विद्यार्थियों की निर्देशन की आवश्यकता पर एक अध्ययन Mrs. Sarita Choubey Education Aiyra-The journal of young researchers 2015 2347-2170      
Pratityasamutpad: Udbhav aur Vikas Archana Tripathi Education Shiksha Shodh 2014 2348-3725     NO
Divaswapna-Giju Bhai Badheka Archana Tripathi Education Shiksha Shodh 2014 2348-3725     NO
Vadik Shiksha Pranali Aum Utarottar Vikas ke Naye Aayam Archana Tripathi Education Shodh Sankalp 2014 2277-2715     NO

 

Book Publications

Sl. No.
Name of the Teacher
Title of the book/chapters  published
Year of publication
ISBN/ISSN number of the proceeding
Affiliating Institute at the time of publication
Name of the publisher
1
Mrs. Archana Tripathi
Environmental education
2015
81-89-244-02-07
M. J. College, Bhilai
Vaibhav Prakashan
2
Mrs. Archana Tripathi
Assessment in education
2017
978-93-86213-56-3
M. J. College, Bhilai
Rakhi Prakashan
3
Ms. Shakuntala Jalkare
Environmental education
2015
81-89-244-02-07
M. J. College, Bhilai
Vaibhav Prakashan

List of Activities

3.2.2 Number of workshops/seminars/onference conducted on Research Methodology, Intellectual Property Rights (IPR) and entrepreneurship during the


For Year 2022-23
last five years (5)

Year

Name of the workshop/ seminar/ conference

Number of Participants

Date From – To

            Photograph

Event Details (Report)

2017

Faculty Development Programme (Skill Development-Dr. Prashant Shrivastava, API-Dr. Awadhesh Kr. Shrivastava, Teaching Methodology & Applicability in practical orientation of the students-Dr. Sanjay Das

32

8/5/2017 -10/5/2017

A Faculty Development Programme was organized between 8-10 May 2017 focussing the upgradation of knowledge and skill. Day 1: Dr. Prashant Shrivastava, Asst. Prof. Department of Geology, Govt. V.Y.T. PG. Autonomous College, Durg  movivated the staff members for research activities. He emphasised the the research ethics and importance of research activities in academic and professional life. Day 2:  Dr. Awadesh Kr. Shrivastava was the speaker and delivered his talk on "Performance Based Appraisal System" . Day 3: Dr. Sanjay Das from Govt. College Patan gave a talk on "Teaching methodology and applicability in practical orientation of the students".

2018

Faculty Development Programme "Thesis Writing" - Prof. P. K. Shrivastava (former Principal AIHE, Pathankot)

17

16/1/2018 - 17/1/2018

भिलाई। एमजे कालेज, कोहका में शोध पत्र लेखन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शोध पत्र प्रकाशन एवं लेखन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पी के श्रीवास्तव (भूतपूर्व प्राचार्य, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, बीएड कालेज, पठानकोट), महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, समन्वयक अधिकारी विनोद चौबे एवं प्राचार्य डॉ के एस गुरुपंच उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रदान किया।

एमजे कालेज, कोहका में शोध पत्र लेखन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शोध पत्र प्रकाशन एवं लेखन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पी के श्रीवास्तव (भूतपूर्व प्राचार्य, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, बीएड कालेज, पठानकोट), महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, समन्वयक अधिकारी विनोद चौबे एवं प्राचार्य डॉ के एस गुरुपंच उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रदान किया। डॉ श्रीवास्तव ने शोध पत्र लेखन से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शोध पत्र लेखन एक कला है। इसे लिखते समय सतर्कता एवं सावधानी बरतनी चाहिए। शोधकर्ता को अपने शोध कार्य से संबंधित उत्कृष्ट शोध पत्रों का गहनतापूर्वक अध्ययन एवं अलोकन करना चाहिए। इन शोध ग्रंथों व शोध पत्रिकाओं का समग्र एवं गहन अध्ययन करके ही एक उत्तम एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र का निर्माण संभव है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप शोध पत्र के निर्माण के लिए जिन नियमों का पालन करना पड़ता है, उसके संंबंध में भी विस्तृत चर्चा डॉ श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक घर के निर्माण के लिए तैयारी की आवश्यकता होती है उसी प्रकार एक उत्कृष्ट शोध पत्र के लिए भी पूर्व तैयारी आवश्यक है। कार्यशाला में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया के साथ के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ जेपी कन्नौजे ने किया एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

2018

Workshop on Emerging Trends in Computer Science Sponsored by CGCOST

250

5/3/2018 - 6/3/2018

एमजे कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शिक्षक इमर्जिंग ट्रेंड्स इन कंप्यूटर साइंस था।
मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्रीकांत काले उपस्थित थे। उन्होंने कंप्यूटर के क्षेत्र में व्यवसाय तथा भविष्य में इसकी उपयोगिता पर अपने विचार रखें तथा उन्होंने विभिन्न बारीकियों को भी छात्रों को समझाया कार्यक्रम में विभिन्न संकाय के प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरु पंच जीने सराहनीय कार्य कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट को बधाई दी।

2018

Internal Faculty Development Programme

27

19/3/2018 - 23/3/2018

एमजे कॉलेज में पांच दिवसीय इंटरनल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों हेतु व्यक्तित्व विकास, शिक्षण के दौरान आईसीटी के उपयोग, शोध पत्र लेखन, तथा अधिक से अधिक शोध कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरु पंच ने शोध कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता भाटिया ने प्राध्यापकों को नेट सेट आदि परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

2018

Workshop on Clay Idol Making

30

4/9/2018 - 5/9/2018

MJ College Ganesh

एमजे कालेज में दो दिवसीय माटी शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया है। बच्चों ने पहले ही प्रयास में श्रीगणेश की सुन्दर प्रतिमाओं का निर्माण कर लिया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने भी कोशिश की और गणेशजी की प्रतिमा बना डाली। फाइन आर्ट्स कलाकार एवं समाजसेवी राजेन्द्र सुनगारिया यहां प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्री सुनगारिया छत्तीसगढ़ पुलिस का लोगो डिजाइन कर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने बताया कि बच्चों को पहली बार पता चल रहा है कि वे भी मूर्तियां बना सकते हैं। कुछ बच्चों ने अच्छी मूर्तियां बनाई हैं। कल इन मूर्तियों की रंगाई की जाएगी। उम्मीद है कि इस बार गणेश चतुर्थी पर इनमें से कुछ मूर्तियां पूजन योग्य होंगी। कार्यशाला में कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, डॉ टिकेश्वर वर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ कन्नौजे, विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, शकुंतला जलकारे, उर्मिला यादव, परविन्दर कौर, सरिता चौबे, मंजू साहू, ममता राहुल, चरनीत संधु, अंजुम शाहीन, पूजा केसरी, आशीष सोनी सहित महाविद्यालय परिवार शामिल हुआ। कार्यशाला में लगभग 200 बच्चे शामिल हुए और बड़े उत्साह के साथ मूर्तियां बनाई

2018

A one day seminar on Intellectual Property Rights - Dr. S. J. Dhoble  (Professor, Department of Physics, RTM Nagpur University, Nagpur, M.H.)

40

19-09-2018

  भिलाई। एमजे कालेज के विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रेरित करने एक दिवसीय संगोष्ठि का आयोजन किया गया। नागपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ संजय जे धोबले ने बच्चों को शोध के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इकोफ्रेंडली होना जहां शोध की पहली शर्त है वहीं उसका दीर्घजीवी और किफायती होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक उपयोगी शोध पीढ़ियों का अंतर ला देती है।

उन्होंने दिशाहीन पढ़ाई और केवल देखादेखी में फार्म भरने की संस्कृति पर प्रहार करते हुए कहा कि इससे न केवल आपका समय बल्कि आपके पेरेन्ट्स की गाढ़ी कमाई के धन का भी अपव्यय हो रहा है। जिस दिशा में आगे बढ़ना हो, उसी दिशा में कड़ी मेहनत करें। दिन में 18 घंटे मेहनत करने से भी न चूकें। उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करने के लिए कुछ वीडियो भी दिखाए जिसमें बिना हाथ पैर का बच्चा भी फिसल पट्टी की सीढ़ियों पर अंतत: चढ़ जाता है। उन्होंने टांग खींचने की बजाय एक दूसरे का सहारा बनने की सीख भी बच्चों को दी।

2018

A Workshop on softskill development - (S. S. Informatics)

44

25/9/2018 - 30/9/2018

एमजे कॉलेज और एसएस इनफॉर्मेटिक्स के संयुक्त तत्वाधान में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता श्रीकांत काले थे उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तथा सॉफ्ट स्किल विभिन्न बारीकियों को समझाया । कार्यशाला के अंत में कुछ प्रोजेक्ट भी दिए गए छात्रों द्वारा समूह में इस कार्य को किया गया तथा विजयी छात्रों के समूह को पुरस्कार भी दिया गया

2018

Computer workshop for B. Ed. Students

102

3/1/2018 - 9/12/2018

एमजे महाविद्यालय में बीएड प्रशिक्षणार्थियों हेतु सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री श्रीकांत काले श्री संदीप धर्मेंद्र ने बीएड प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

2019

A workshop on Entrepreneurship by Gtech Bhilai

37

25-01-2019

एमजे कॉलेज में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर सेमिनार आयोजित

on 25th January 2019 an Enterpreneurship Development Programme was conducted by GTech, Bhilai. In which students were motivated to become enterpreneure sothat they can be job provider rather than job seeker. Mr. John was the speaker. At the end of the programme small quiz was also organized and students were given prizes by GTech.

2019

Internal Faculty Development Programme

22

23/3/2019 - 30/3/2019

एमजे कॉलेज में सात दिवसीय इंटरनल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों हेतु व्यक्तित्व विकास, विषय प्रस्तुतीकरण , व्याख्यान , शोध पत्र लेखनआदि के विषय में चर्चा की गई।

2019

A one day seminar on Language & Carrier - (Mr. Deepak Ranjan Das)

40

15-03-2019

एमजे कॉलेज में एक दिवसीय भाषा एवं कैरियर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता श्री दीपक रंजन दास जी थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भाषा की पकड़ और उसका सही इस्तेमाल आपको करियर की ऊंचाइयों तक ले जा सकता है । भाषा के क्षेत्र में बहुत सारे कैरियर है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरु पंच तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।

2019

A Workshop on softskill development - (S. S. Infomatics)

25

1/7/2019 -5/7/2019

एमजे कॉलेज और एसएस इनफॉर्मेटिक्स के संयुक्त तत्वाधान में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता श्रीकांत काले थे उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तथा सॉफ्ट स्किल विभिन्न बारीकियों को समझाया । कार्यशाला के अंत में कुछ प्रोजेक्ट भी दिए गए छात्रों द्वारा समूह में इस कार्य को किया गया तथा विजयी छात्रों के समूह को पुरस्कार भी दिया गया

2019

A guest lecture for promotion of research activities in college - Dr. S. J. Dhoble (Professor, Department of Physics, RTM Nagpur University, Nagpur, M.H.)

70

11-09-2019

  भिलाई। एमजे कालेज के विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रेरित करने एक दिवसीय संगोष्ठि का आयोजन किया गया। नागपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ संजय जे धोबले ने बच्चों को शोध के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इकोफ्रेंडली होना जहां शोध की पहली शर्त है वहीं उसका दीर्घजीवी और किफायती होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक उपयोगी शोध पीढ़ियों का अंतर ला देती है।

 एमजे कालेज के विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रेरित करने एक दिवसीय संगोष्ठि का आयोजन किया गया। नागपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ संजय जे धोबले ने बच्चों को शोध के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इकोफ्रेंडली होना जहां शोध की पहली शर्त है वहीं उसका दीर्घजीवी और किफायती होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक उपयोगी शोध पीढ़ियों का अंतर ला देती है। शोध के क्षेत्र में सबसे बड़े अवसर होते हैं। लाखों रुपए की फेलोशिप मिलती है। देश विदेश के स्टडी टूर कर सकते हैं। महत्वपूर्ण शोध करने वालों से मिल सकते हैं।महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा से महाविद्यालय के गणित एवं विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित इस संगोष्ठि में प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल चौबे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, फैकल्टी मेम्बर्स एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

2019

Internal Faculty Development Programme

24

02-12-2019

एमजे कॉलेज में एक दिवसीय इंटरनल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके तहत शोध कार्य में आईसीटी के उपयोग, एन लिस्ट की उपयोगिता। ई लाइब्रेरी का उपयोग आदि विषय पर चर्चा की गई। तथा प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौबे तथा महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर श्रीलेखा वेरुलकर द्वारा व्यक्तित्व विकास पर विचार रखा गया।

2019

A one day seminar on Petents- Dr. Nameeta Brahme  (Professor, S.O.S. in Physics & Astrophysics, Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur, C.G.)

25

21-12-2019

A one day seminar on Intellectual Property Rights was organized on 21/12/2019. Dr. Nameeta Brahme, Professor and Head, S.O.S. in Physics & Astrophysics, Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur was the speaker. She guided about Patents and Patents Rights. She described in details the patent filing process also. Dr. Anil Kumar Choubey proposed vote of thanks at the end of the programme.

     

2020

A workshop on Floor Cleaner Making - Mr. D. S. Ahluwalia

30

20-02-2020

एमजे कालेज, इस कार्यशाला में डीएसए के संचालक देशवीर सिंह अहलूवालिया प्रशिक्षण प्रदान किया इस कार्यशाला में साबुन बट्टी, लिक्विड सोप, हैण्ड वॉश, शैम्पू, वाशिंग पाउडर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया

2020

A workshop on making of Herbal Senitizer - (M J College of Pharmacy)

20

20-03-2020

एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा हर्बल सेनेटाइजर

फार्मास्युटिकल एंव फास्फेट फार्मास्युटिकल एंट्रेंस ने फार्मास्युटिकल एंट्रेंस के साथ फास्फेट के रूप में पोस्ट किया। उपयोग किसी भी प्रकार के प्रभाव से मुक्त है। यह देखभाल करने में सहायक भी है। डॉ टी कुमार ने जानकारी दी। क्रोनिक के डायट के मध्य सेनेट नें । डॉ कुमार ने प्रकृति को साथ में जोड़ा।नीम, तुलसी, लौंग एवं एलोवेरा पल्प का उपयोग कर उनकी टीम ने एक ऐसा सैनेटाइजर बनाने में सफलता प्राप्त की है जो न केवल कीटाणुनाशक के रूप में ज्यादा प्रभावी है बल्कि त्वचा को कोमल बनाने में भी सहायक है  इस समाधान का उपयोग किया गया है।

2021

Online webinar on Exploring Online Resources- (Mr. V. K. Ahirwar & Mr. Lokesh)

179

12-01-2021

एमजे कालेज में युवा दिवस पर ऑनलाइन रिसोर्सेस के उपयोग पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। नए दौर में यह और भी उपयोगी साबित हो रहा है जब ऑनलाइन क्लासेस केवल महाविद्यालयीन ही नहीं अपितु स्कूली विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करना पड़ रही है। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की लाइब्रेरी शाखा द्वारा किया गया।वेबीनार के मुख्य वक्ता साइंस कॉलेज दुर्ग के ग्रंथपाल वी के अहिरवार एवं केंद्रीय विद्यालय नालगोंडा तेलंगाना के ग्रंथपाल लोकेश कुमार थे। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य आज के तकनीकी परिपेक्ष में छात्रों को ऑनलाइन विभिन्न संसाधनों द्वारा ग्रंथालय की मुख्य धारा से जोड़ना था। वेबीनार के माध्यम से विभिन्न अकादमी ऑनलाइन संसाधनों पर चर्चा की गई जो छात्रों व शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक व उपयोगी थी। ऑनलाइन संसाधनों की कुछ तकनीकी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया।

2021

Two Days Online national webinar on Craft 'n' Creations - (Mrs. Sandipti Jha)

414

8/2/2021 - 9/2/2021

National Workshop on Craft-n-Creation at MJ College

एमजे कालेज के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट्स की टीचर संदीप्ति झा ने उन्हे दीवारों पर चित्र उकेरने, उभारदार चित्र बनाने तथा कटाआट्स तैयार करने की विधि का हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण प्रदान किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने बेहद उपयोगी बताया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि बहुआयामी शिक्षा तकनीक के अन्तर्गत शिक्षण अधिगम सामग्रियों का निर्माण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के लिए मूल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, कम्प्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टीज ने भी भागीदारी दी। उन्होंने विभिन्न दिवस विशेष के चित्रों को दीवारों पर उकेरने के साथ ही थर्मोकोल शीट की मदद से उभारदार चित्र भी बनाए। प्रशिक्षण के तहत महाविद्यालय के लोगो को भी दीवार पर उकेरा गया।
कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी विकास सेजपाल, कम्प्यूटर साइंस की प्रभारी अवंतिका, अलका साहू, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी सहित सभी फैकल्टी मौजूद थे।

2021

Internal Faculty Development Programme

20

18/2/2021 - 23/2/2021

http://sundaycampus.com/wp-content/uploads/2021/03/Web-Developer-Narayan-Netam.jpg

एमजे कॉलेज में पांच दिवसीय इंटरनल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों हेतु व्यक्तित्व विकास, शिक्षण के दौरान आईसीटी के उपयोग, शोध पत्र लेखन, तथा अधिक से अधिक शोध कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरु पंच ने शोध कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता भाटिया ने प्राध्यापकों को नेट सेट आदि परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित

2021

A workshop on Software Development - (Mr. Narayan)

11

09-03-2021

One day workshop on software development was conducted by the department of Science and Computer Science on 9/3/2021. Mr. Narayan from Software Division of Zinota Remedies Pvt. Ltd. He told about the current trends in software market and the applications of new softwares. He also urged the faculty members and students to be updated about the new softwares as the software industry changes very rapidly. Ms. Awantika, Asst. Prof. proposed the vote of thanks.

2021

A workshop on making of Handwash, Dishwash & Liquid Detergent - Mr. D. S. Ahluwalia

40

11-07-2021

 कालेज, इस कार्यशाला में डीएसए के संचालक देशवीर सिंह अहलूवालिया प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी उद्योग को प्रारंभ करने के लिए सबसे पहले मानसिक प्रस्तुति की आवश्यकता होती है। क्या करना है तय कर लिया तो शेष जानकारी हासिल की जा सकती है। इस कार्यशाला में साबुन बट्टी, लिक्विड सोप, हैण्ड वॉश, शैम्पू, वाशिंग पाउडर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों पर प्रत्येक परिवार प्रतिमाह 500 से 1500 रुपए तक खर्च करता है। स्वयं निर्माण करने पर इसमें 80 फीसद तक बचत हो सकती है। वाणिज्यिक निर्माण करने पर इसकी लागत प्रति इकाई और भी कम हो जाती है। इसकी शुरुआत अपने प्राडक्ट्स का स्वयं एवं अपने परिजनों, मित्रों के परिवारों से की जा सकती है।

2021

A 5 day workshop on Wall Texture & Carving - Mrs. Sandipti Jha

25

3/4/2021 - 7/4/2021

FDP at MJ College Bhilai

एमजे कालेज के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट्स की टीचर संदीप्ति झा ने उन्हे दीवारों पर चित्र उकेरने, उभारदार चित्र बनाने तथा कटाआट्स तैयार करने की विधि का हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण प्रदान किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने बेहद उपयोगी बताया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि बहुआयामी शिक्षा तकनीक के अन्तर्गत शिक्षण अधिगम सामग्रियों का निर्माण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के लिए मूल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, कम्प्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टीज ने भी भागीदारी दी। उन्होंने विभिन्न दिवस विशेष के चित्रों को दीवारों पर उकेरने के साथ ही थर्मोकोल शीट की मदद से उभारदार चित्र भी बनाए। प्रशिक्षण के तहत महाविद्यालय के लोगो को भी दीवार पर उकेरा गया।कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी विकास सेजपाल, कम्प्यूटर साइंस की प्रभारी अवंतिका, अलका साहू, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी सहित सभी फैकल्टी मौजूद थे।

2021

Online webinar on Small Investment Pocket Money - Mr. Bhavesh Jasani

62

13-04-2021

Make small investments with your pocket money

पॉकेट मनी का यदि सदुपयोग किया जाए तो यह आपके करियर को स्टेबिलिटी दे सकता है। यह रकम कितनी भी छोटी क्यों न हो, यदि समझदारी से प्लान किया जाए तो यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है। उक्त बातें सेबी, एनएसई एवं आईसीएआई के इन्वेस्टमेंट सर्टिफाइड ट्रेनर डॉ कपिल श्रीमाल ने कही। डॉ श्रीमाल एमजे कालेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा पॉकेट मनी मैनेजमेन्ट पर आयोजित वेबीनार को संबोधित कर रहे थे। डॉ श्रीमाल सिम्बायसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस से संबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड, रिकरिंग डिपॉजिट, सोवेरन गोल्ड बॉण्ड, एसआईपी आपको अच्छे ऑप्शन्स देते हैं जिससे एक तरफ जहां बचत को प्रोत्साहन मिलता है वहीं आपको रिटर्न्स भी मिलते हैं। आप इससे इतर क्षेत्रों में भी निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निवेश जोखिम लेकर आता है। जोखिम जितना बड़ा होगा, लाभ भी उतना ही अधिक होगा। यदि आप सेफ साइड में रहकर निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए भी अनेक विकल्प मौजूद हैं।महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आयोजित इस वेबीनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि रकम का उचित और विवेकपूर्ण प्रबंधन आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है। न्यूनतम तरलता को बनाए रखते हुए किया गया निवेश आपको तनावमुक्त रखता है। विद्यार्थी जीवन इसे शुरू करने का सबसे अच्छा समय है जब जोखिम लेने का साहस चरम पर होता है।

2021

National Webinar on Intellectual Property Rights - Prof. Himanshu Joshi

204

08-07-2021

बौद्धिक संपदा अधिकार

On 8th July 2021 a webinar on Intellectual Property Rights was organized with Prof. Himanshu Joshi, HoD, Department of Pharmacy, Graphic Era Hill University, Bhimtal, Uttrakhand as the speaker. He guided the participants about the patents and copy rights.

2021

Two days National Webinar on Intellectual Property Rights in association with SSKGDC - Dr. Ayush Khare, Dr. Bharati Dass, Dr. Nilesh Ugemuge, Dr. A. K. Rai

291

8/10/2021 - 9/10/2021

National Workshop on IPR at MJ College

बौद्धिक संपदा वर्षों की मेहनत का परिणाम होती है। शोधार्थियों को इसकी चोरी करने से बचना चाहिए। यदि किसी की बौद्धिक संपदा का उपयोग करना आवश्यक हो तो इसके लिए अनुमति लेना जरूरी होता है। उक्त बातें आज डॉ आयुष खरे ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर आयोजित वेबीनार के पहले सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन एमजे कालेज भिलाई तथा एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कालेज प्रयागराज द्वारा एमओयू के तहत किया गया है।दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए डॉ खरे ने बौद्धिक संपदा की पहचान, बौद्धिक संपदा के उपयोग एवं इसके लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्लेगियारिज्म साफ्टवेयर शब्दशः चुराई गई ऑनलाइन लिपि या ग्राफिक्स की पहचान करता है। अधिकांश प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाएं इसमें जीरो परसेंट टालरेंस का मापदण्ड अपनाती हैं, अर्थात कोई भी हिस्सा चोरी किया हुआ नहीं होना चाहिए। कुछ अन्य पत्रिकाएं 20 फीसदी तक कॉपी पेस्ट की छूट देती हैं।