रानी सुबरन कुंवर
1910 में बस्तर का भूमकाल आंदोलन ने अंग्रेज शासन को हिला कर रख दिया था। बस्तर में हुए भूमकाल आंदोलन अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आदिवासियों का सशस्त्र आंदोलन था। बस्तर में रानी सुबरन कुंवर ने अपने पति लाल कालेन्द्र सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का ऐलान किया। गुण्डाधुर इसी विद्रोह के सेनापति थे।