MJ Group Of Education Saturday,Apr 27,2024
     
MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

 

कर्मचारी कल्याण समिति

समिति का निर्माण

संस्थान हमेशा शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के समग्र विकास के लिए उत्सुक रहा है और उनके कल्याण का पालन करता है। कर्मचारी कल्याण समिति का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके स्टाफ सदस्यों का समग्र विकास करना है  यह समिति सभी कर्मचारियों के लाभ और कल्याण के लिए काम करती है और एक दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए एक चैनल प्रदान करती है। 

 

 


उद्देश्यों

अपने उच्च मनोबल को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकताओं की देखभाल करना

कर्मचारियों के सदस्यों के लिए अनुकूल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए

कर्मचारियों के सदस्यों के लिए परोपकारी सुविधाओं के लिए समन्वय करना

शिक्षण और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए सामान्य कल्याण गतिविधियों की योजना बनाना 

राज्य के अंदर तथा बाहर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विभिन्न संस्थानों और एजेंसियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशाला ओं संगोष्ठी ओं और सम्मेलनों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना

कर्मचारियों के प्रासंगिक अभिलेख का रखरखाव करना

 


चयन प्रक्रिया

कर्मचारी कल्याण समिति में समन्वयक के रूप में कार्य करने के लिए संकाय और प्रशासनिक कर्मचारी अपनी पसंद देते हैं। संकाय द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर, कॉलेज अकादमिक समिति विभाग प्रमुखों के परामर्श से समन्वयकों का चयन करती है।

समिति

 


क्रमांक

नाम

पद

समिति में स्थिति

डॉ अनिल कुमार चौबे

 

 

प्राचार्य

समन्वयक

2

डॉक्टर श्वेता भाटिया

सह प्राध्यापक( विभाग अध्यक्ष शिक्षा संकाय)

सदस्य

3

 

डॉ जेपी कन्नौज

 

सहायक प्राध्यापक

समन्वयक

4

एस डी बर्मन

अकाउंटेंट

सदस्य

    5

श्रीमती मेघा मानकर

लिपिक

सदस्य

नियम और जिम्मेदारियाँ :

  • एक स्वस्थ कामकाजी माहौल बनाने और    कर्मचारियों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने के लिए
  • परिसर में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के डेटाबेस का संग्रह और संकलन।
  • राज्य के अंदर और बाहर विभिन्न संस्थानों और एजेंसियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, संगोष्ठियों और सम्मेलनों में भाग लेने के अवसर प्रदान करना |
  • संकाय और प्रशासनिक कर्मचारियों के विकास के लिए नियमित कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाना और उनका आयोजन करना |
  • प्रासंगिक अभिलेखों का रखरखाव |

 

 Staff Welfare

शिक्षक दिवस पर एमजे कॉलेज के प्राध्यापकों का अभिनंदनhttp://sundaycampus.com/wp-content/uploads/2021/09/Rajani-Kumari-MJ-College.jpg

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आज मां शारदा समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मान किया गया जिसमें डॉक्टर श्रीलेखा वेरुलकर सहित एमजे कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अवंतिका अलका काजोल दत्ता को शॉल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया कार्यक्रम का कुशल संचालन शारदा समाज ट्रस्ट की डॉ मिट्ठू बाफना ने किया

]

/08/2021

आइक्यूएसी और क्रियात्मक क्लब रंगमंच के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में श्री कृष्ण की जन्म तिथि पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया कार्यक्रम में डॉ श्रीलेखा वेरुलकर डॉ श्वेता भाटिया श्रीमती अर्चना त्रिपाठी सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे छात्रों ने श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनके मित्रता भाव का बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण दिया कार्यक्रम में सूर्यमणि दिव्या जागेश्वरी मीना पिंकी इशिका आदि छात्र शामिल थे

 

एमजे कॉलेज भिलाई में जन्माष्टमी उत्सव


 

एमजे कॉलेज ने मनाया 20वां स्थापना दिवस

एम जे कॉलेज के 20 साल पूरे होने  के अवसर पर महाविद्यालय में सामाजिक दूरी के साथ स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसने हाउजी बिंदी लगाओ कंपटीशन तथा कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया|

16/02/21

एमजे कॉलेज भिलाई में बसंत पंचमी का आयोजन

एम जे कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तथा छात्रों द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार चौबे, प्राचार्य एमजे कॉलेज श्री तमिलसेलवन प्राचार्य एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग उपस्थित थे |

 

एमजे कॉलेज में मनाया गया हार्ट डे

29/09/2020

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एमजे महाविद्यालय में स्टाफ तथा छात्रों को जागरूक करने हेतु वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर तिवारी हाईटेक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से थे। उन्होंने बताया कि बीपी चेक करने का सही तरीका तीन बार बीपी चेक करना तथा उसका औसत निकालना होता है। साथ ही उन्होंने योगाभ्यास तथा कसरत तेजी से नहीं करने की सलाह दी कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौबे शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया आइक्यूएसी प्रभारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी तथा समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

 

10/10/2020


एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस


एमजे कॉलेज में तनाव प्रबंधन पर वेबीनार का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ शमा हमदानी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि तनाव हमेशा ही हानिकारक नहीं होता कभी-कभी कुछ फायदा भी होता है। उन्होंने कोविड-19 से उभरी नई चुनौतियो का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चौतरफा तनावपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रहा है रोजगार विशेषकर निजी क्षेत्रों में काम करने वाले और छोटे व्यापार करने वाले अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं पर ऐसे में हिम्मत ना हारते हुए कुछ नया करने की सोच आपको अवसाद से बचा सकती है और एक नई राह दिखा सकती हैं कार्यक्रम में दीपक रंजन दास ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया तथा समस्त स्टाफ तथा कर्मचारियों ने इस वेबीनार से फायदा उठाया।

20/06/2020

एमजे कॉलेज में ऑनलाइन योगऑनलाइन योग

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में आज एमजे कॉलेज परिवार ने नेशनल वेबीनार में हिस्सा लिया राजयोगी मेडिटेशन स्पिरिचुअल वेलफेयर ट्रस्ट के राजयोगी जसविंदर कुमार संधू ने सभी प्रतिभागियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए मेडिटेशन करने की सलाह देते हुए उनके विभिन्न तकनीकों की चर्चा की।

महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा वेरुलकर प्राचार्य अनिल कुमार चौबे फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भारतीय सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे तथा वेबीनार का लाभ लगभग 150 से अधिक लोगों ने उठाया |

16/02/2020

एमजे कॉलेज वार्षिक उत्सव 'एस्ट्रा-2020' एमजे-वार्षिक-उत्सव-1

एमजे कॉलेज का 19 वां वार्षिक उत्सव अस्त्र 2020 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।बॉलीवुड थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बॉलीवुड  का सफर बेहद खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया ।

इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी इस कार्यक्रम का संपूर्ण प्रभार छात्रों ने संभाला।

14/02/2020

एमजे कॉलेज में घुड़सवारी घुड़सवारी-एमजे-कॉलेज

एमजे कॉलेज का वार्षिक क्रीड़ा उत्सव इस वर्ष अनेक रंगों को अपने में समेटे हुए था जहां समस्त कर्मचारियों तथा स्टाफ में घुड़सवारी तथा तीरंदाजी जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगोली नेल आर्ट मेहंदी नारियल सजाओ प्रतियोगिता आदि मैं भाग लिया। इस वर्ष रीगल एडवेंचर फाउंडेशन का भी इस आयोजन में सहयोग लिया गया उच्च प्रशिक्षित घुड़सवार ओं की देखरेख में स्टूडेंट और फैकेल्टी मेंबर्स ने घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्राप्त किया|

29/01/2020

एमजे कॉलेज में सरस्वती पूजा

बसंत पंचमी के अवसर पर आज एमजे कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीलेखा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी स्टूडेंट को अपने समय का सदुपयोग करते हुए पाठ्यक्रम के साथ-साथ ललित कलाओं में भी पारंगत होने के लिए प्रेरित किया 

MJ Winter Carnival Magic Show MJ College Winter Carnival culminates

 एमजे कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय विंटर कार्निवाल में बच्चों ने मंच पर धमाल मचाया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में विभास उपाध्याय का मैजिक शो था जिसमें बच्चों को भी शामिल होने का मौका मिला साथ ही बच्चों ने भी नृत्य प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने भी इस मनोरंजक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।


21/06/2019

एमजे कॉलेज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

एमजे मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारी तथा स्टाफ ने योगाभ्यास किया। यह योगाभ्यास योग गुरु अनुराधा गणवीर की देखरेख में किया गया इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे यह कार्यक्रम लगभग 45 मिनट तक चला इस अवसर पर महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग के सूत्र बताए गए और चुनिंदा आसन प्राणायाम एवं ध्यान करवाया गया|

6/04/2019

विदाई समारोह का आयोजन

 

Farewell Dance MJ College Pharmacy Farewell

एमजे कॉलेज की डायरेक्टर श्रीलेखा वेरुलकर ने महाविद्यालय के छात्रों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहां की सफलता के लिए जीवन में आदर्श का होना बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत होती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुबेर सिंह गुरु पंच ने महाविद्यालय में बिताए गए पलों को जीवन के श्रेष्ठतम पलों में से एक करार देते हुए कहा की यह अनुभव आपको स्कूली दुनिया के बाद बाहरी दुनिया से जोड़ता है उन्होंने अपने विद्यार्थियों को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।

20/03/2019

MJ College celebrates Holi with Gulal MJ-Holi-002

कॉलेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों तथा छात्रों ने सूखी होली खेली। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक श्रीमती श्रीलेखा वेरुलकर ने संबोधित करते हुए कहा की होली रंगों की बौछार के बीच मेल मिलाप का पर्व है। उन्होंने इस अवसर पर सुखी होली खेल पानी बचाने का संदेश भी दिया।

16/03//2019

ज़िनोटा फार्मेसी बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट बीएमडी एमजे कॉलेज

जी नोटा फार्मेसी शास्त्री मार्केट पावर हाउस में आयोजित बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट में आज एमजे कॉलेज परिवार ने भी अपनी भागीदारी दी इस अवसर पर घुटना प्रत्यारोपण एवं मेरुदंड सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष गुलाबराव कामड़ी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने 80 स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही बेहतर स्थित स्वास्थ्य के लिए परामर्श भी लिया |

31/01/2019

एमजे कॉलेज फन फिएस्टा एमजे-फनफेस्ट-4s

एमजे कॉलेज मे क्रीडा उत्सव  के अवसर पर फन फिएस्टा का आयोजन किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बास्केटबॉल संघ की सचिव श्रीमती अनीता राजेश पटेल ,अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी मानसी एवं पिंकी सम्मिलित हुई।

इस अवसर पर छात्रों तथा फैकेल्टी मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया म्यूजिकल हाउजी केयरिंग द बलून एडमिट इमोशनल अत्याचार तथा अंताक्षरी जैसे खेलों में बड़ी संख्या में भाग लिया

15/01/2019

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एमजे कॉलेज में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभाग के व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रंग-बिरंगी पतंगों को उड़ाया

Kite Festival at MJ College Sankranti-01

23/12/2018

एमजे कालेज में क्रिस्मस के उपलक्ष्य में भारतोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित करते हुए विभिन्न राज्यों की लोककलाओं की प्रस्तुतियां दी गईं। एथनिक थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य पारम्परिक परिधानों में शामिल हुआ। महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, डॉ टी. कुमार, श्रीमती सी कनम्मल, वीके चौबे की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से हुई। 

MJ-College-Bharatotsava-01MJ-College-Bharatotsava-04

बच्चों ने सरगुजा  लोकनृत्यों की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी और खूब तालियां बटोरीं। दर्शक नृत्य एवं संगीत पर कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए। इसी तरह गुजरात, राजस्थान, पंजाब, प.बंगाल के पारम्परिक नृत्यों की नयनाभिराम प्रस्तुतियां दी गईं। नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने इसमें

बढ़चढ़कर भागीदारी दी।

 dhaker-tale-01

उन्होंने दुनिया में पाप के आगमन एवं लोगों के पाप में जकड़ने से लेकर उनके उत्थान के लिए प्रभु ईशू के जन्म का वृत्तांत एक रोचक नाटक के द्वारा प्रदर्शित किया। अंत में सांता क्लॉज अपने उपहारों का थैला लेकर पहुंचे जिनके साथ बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने जिंगल बेल्स की धुन पर नृत्य किया। सांता ने बच्चों को टाफियां और स्मॉल गिफ्ट्स भी बांटे।

MJ-College-Bharatotsava-01
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के सहा. प्राध्यापक सौरभ मंडल ने की। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय परिवार के अधिकारी एवं छात्र-छाएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं।  

एमजे कालेज में क्रिस्मस के उपलक्ष्य में भारतोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित करते हुए विभिन्न राज्यों की लोककलाओं की प्रस्तुतियां दी गईं। एथनिक थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य पारम्परिक परिधानों में शामिल हुआ।