प्रस्तावना
भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया एक कार्यक्रम है, जिसमें बच्चे पृथ्वी संरक्षण अभियान के संचालक के रूप में कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम का अनिवारण राष्ट्रीय हरित कोर्ज (National Green Corps – NGC) के पर्यावरण, शिक्षा, जागरूकता एवं प्रशिक्षण (Environment Education Awareness and Training – EEAT) कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ. यह कार्यक्रम इकोक्लब (Eco clubs) के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2001-2002 में शुरू हुए इस इको क्लब कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा स्कूल अधिकाधिक शिक्षा व 40 लाख से भी ज्यादा छात्र संरक्षण प्रयासों में शामिल है। इको क्लब कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को ऐसे अवसर प्रदान करना है। जिससे कि वे अपनी संवेदनशीलता व कार्यों के द्वारा पर्यावरण की रचना कर सकें ।
तकनीक और उद्योगों के लगातार बढ़ते उपयोग के साथ, हमारे पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखना इन दिनों में हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षित रहे।
उद्देश्य
सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण एवं उसके संरक्षण की दिशा में उचित मनोवृत्ति उत्पन्न करना ।
परिसर में और उसके आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए ।
छात्रों को पर्यावरण और पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में समझाने के लिए ।
स्थलों पर ले जाकर और वहाँ प्रदर्शन करके बच्चों में पर्यावरण और विकास से सम्बंधित समस्याओं के प्रति संवेदना पैदा करना ।
बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित परियोजनाओं में सम्मिलित कर उनके मस्तिष्क को उत्प्रेरणा देना।
सार्वजनिक और सफाई कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए छात्रों को शिक्षित करें, ताकि अंधाधुंध डंपिंग और कचरे को जलाने से रोका जा सके जिससे सांस संबंधी बीमारियां होती हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिताओं, दीवार पत्रिकाओं और रैली आदि जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना और अपशिष्ट पदार्थों के पुन: उपयोग और कचरे से उत्पादों की तैयारी के बारे में छात्रों को शिक्षित करना ।
हमारे समाज के सतत विकास के लिए जैविक खेती, जैव-उर्वरक और वर्षा जल संचयन, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के स्वदेशी ज्ञान को पुनर्जीवित करना।
पर्यावरण और विकास से संबंधित क्षेत्रों में निर्णय लेने में छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए ।
प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए ।
सदस्यों की सूची
Chair person:-Dr. Anil Choubey
Coordinator :-Smt. Neha Mahajan
Members:- Dr. J.P. kanoje
Mr. V. K. Choubey
Smt. Archana Tripathi
Smt. Urmila Yadav
Smt. Gayatri Gautam
Smt. Mamta S. Rahul
Ms. Rajani kumari
Ms. P. M. Awantika
Smt. Megha Mankar
Mr. Akhtar Aziz Khan
Mr. Sewak Dewangan
Mr. Vikas Sejpal
Smt. Kajol Dutta
ECO CLUB SESSION