MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

Value Added Courses

Introduction

Website Development:

Science and Computer Science डिपार्टमेंट Value Added Course (WEBSITE  DEVELOPMENT )  प्रस्तावित करता है  D;ksfd  आज के समय में कंप्यूटर सीखना बहुत जरूरी हो गया है। क्योंकि आज के युग का व्यक्ति पूरा का पूरा टेक्नोलॉजी आधारित हो गया है साथ ही साथ इस आधुनिक युग में  इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञानवर्धक बना दिया है। हम वेब एप्लीकेशन की सहायता से घंटों लगने वाले कार्य को कुछ ही मिनट में संपूर्ण dj ys रहे हैं। जैसे-जैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रयोग बड़ा इन एप्लीकेशन को बनाने की जरूरत भी बढ़ी है इसके साथ ही वेबसाइट डेवलपमेंट के क्षेत्र में वैकेंसी भी बड़ी है।

 छात्र-छात्राओं में नौकरी पाने के कौशल को बढ़ाने के लिएStudent Skill Enhancement   चलाया जा रहा हैA इस scheme के माध्यम से हम अलग-अलग Stream  के विद्यार्थियों को वेबसाइट विकास करना सिखाया जाएगाA

आज के समय में विद्यार्थि ऑनलाइन सामग्री का प्रयोग करके (  Wordpress , Shopify , wix  )   blogging वेबसाइट से लेकर e-commerce वेबसाइट तक बिना कोड लिखे बना सकता है।

                 परंतु जब बात आती है कस्टमर वेबसाइड ( खुद के अनुसार डिजाइन और फीचर वाला वेबसाइट ) बनाने की तब विद्यार्थियों को कोडिंग करने की जरूरत होती है कस्टम वेबसाइट बनाने के लिए न्यूनतम जानकारी की आवश्यकता होती है। Science and Computer Science  डिपार्टमेंट में इस scheme के माध्यम से अलग-अलग स्ट्रीम के विद्यार्थियों को

  • HTML
  • CSS
  • Jscript
  • Bootstrap

 tSसे वेबसाइट विकास करने वाली भाषा सिखाया जाएगाA जिससे के विद्यार्थी कॉलेज खत्म करते ही डिजिटल मार्केट में नौकरी पाने के सक्षम हो जाएंA

 

e-Commerce:

Science and Computer Science डिपार्टमेंट Value Added Course (E-COMMERECE ) dk  प्रस्तावित करता है । D;ksfd  ई-कॉमर्स इंटरनेट के माध्यम से उद्योग करने में तथा सरल शब्दों में इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया पर अपने सर्विस या सेवा प्रदान करना है कि कॉमर्स या इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स कहलाता है| ई-कॉमर्स के सेवाओं के अंतर्गत इंटरनेट पर सामान को खरीदना और बेचना मार्केटिंग करना सामान को गत्ते पर डिलीवर करना भील का ऑनलाइन भुगतान करना ऑनलाइन बैंकिंग करना आदि बाय बहुत सारी सुविधाओं के साथ ई-कॉमर्स के सेवाओं के अंतर्गत इंटरनेट पर सामान को खरीदना और बेचना मार्केटिंग करना आदि कुछ सुविधाओं के साथ ई-कॉमर्स की सेवाएं हैं|

 भारत की कुछ चर्चित और मजदूर कंपनियां जैसे FLIPKART, PATYM, AMAZON, SNAPDEAL  आदि को ले सकते हैं। प्लेटफार्म पर कुछ सेल्स अपने सामान को भेजते हैं। वही ग्राहक इन वेबसाइटों पर जाकर कुछ ही चंद मिनट में अपनी जरूरतों के मुताबिक समान को आसानी से खरीद लेता है।

 ई कॉमर्स में जब सामान के साथ-साथ मोबाइल में भी कई कंपनियां रिचार्ज करने की सुविधा फोन सर्विस भी देने लगे  ई-कॉमर्स में सबसे पहले दो कंपनियां इबे और अमेजॉन जैसी कंपनियां इंटरनेट के माध्यम से उत्तरी और इस क्षेत्र में और आगे की ओर प्रोत्साहन दिया गया है ।

E commerce के लाभ:- E-Commerce के सबसे अधिक लाभ यह है कि आज हम घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने घर से लेकर सभी बड़ी से बड़ी सामानों को भी आसानी से मंगाया जा सकता है जो लोग ज्यादातर व्यस्त रहते हैं उन लोगों के लिए ई-कॉमर्स वरदान के रूप में है।    बिजनेस में दिलचस्पी रखने वाले छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन स्टोर खोलना जो कि फिजिकल स्टोर से काफी बेहतर साबित हो रहा है यहां हमें फुल टाइम हाफ टाइम दोनों प्रकार के जॉब का अच्छा विकल्प है।    E commerce से सबसे बड़ी सुविधा यह भी है कि आज बैंकिंग सिस्टम के द्वारा हम ऑनलाइन द्वारा ही पेमेंट के लिए ज्यादा जागरूक हो रहे हैं इसमें e commerce केशव इससे हमें पेमेंट आसानी से कर सकते हैं और पेमेंट के लिए हमें ऑनलाइन डेबिट, क्रेडिट नेट बैंकिंग जैसे कई विकल्प के साथ समान डिलीवरी के बाद भी आप पेमेंट कर सकते हैं। आप e commerce के द्वारा प्रोडक्ट की क्वालिटी उसकी तुलना दूसरे प्रोडक्ट से भी कर स्पेशलिटी भी दे सकते हैं।

E commerce द्वारा प्रोडक्ट प्रोडक्ट लिया गया है और आपके लिए प्रोडक्ट सही ना हो या पसंद ना हो तो आप उसे निर्धारित समय में replace या return भी कर सकते हैं

Future of  e-commerce :-  e commerce के द्वारा इंटरनेट में ऑनलाइन से भी हम घर बैठे सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यदि हम फिजिकल रिसोर्ट के द्वारा कोई समय या प्रोडक्ट खरीदते हैं। तो उससे हमें कई बार नुकसान होता है। और e commerce के द्वारा हम सही प्रोडक्ट के दाम भी सही तथा कुछ परसेंट ऑफ भी दिया जाता है।

ऑनलाइन से हमें इस प्रोडक्ट की सारी जानकारियां मिल सकती है।

E commerce के द्वारा हमें developing, marketing, selling, paying, delivery कर सकते हैं।

Future  prospectus  for e-commerce:-

भविष्य में e commerce के समय की मांग क्या है। तथा इससे नौकरियों के लिए क्या प्रोत्साहन है। समय की मांग के अनुसार e commerce के चलन से व्यापारिक गतिविधियों में परिवर्तन स्पष्ट रूप से बदलता दिख रहा है अब बड़े व मसूर मझोले परिवारों के साथ छोटे छोटे व्यापारी भी ऑनलाइन व्यापार करने में जागरूक है।

अब देश से विदेश में बिजनेस कम्युनिकेशन में होने वाले खर्च और भी काफी कम हो गए हैं। इससे कहीं भी कभी भी और बेहद कम लागत पर commerce के द्वारा व्यापार अनिवार्य रूप से आवश्यकता हो रही है।

E commerce के द्वारा information technology act भी पास किया जा चुका है।

E commerce applications program, certificate course in in web and e-commerce technology certificate course internet programming इन course के द्वारा भविष्य में व्यापार के लिए काफी अच्छे माने गए हैं

E commerce से कई रूपों में काम किया जा सकता है।

  • Website designing and developer
  • Web content developer
  • Web programming and application developer
  • Database administrator and webmaster

 

Advance MS Excel:

Science and Computer Science Department Value Added Course (Advance Excel and PPT) प्रस्तावित करता है क्योंकि MS office व्यवसायिक क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला popular office suit है। इस package के अंदर एक महत्वपूर्ण application software है जिसे excel कहते हैं। MS Excel एक spreadsheet program है जो data को tabular format में तैयार करने में की जाती है। Ms word के बाद यह दूसरा और सबसे अधिक प्रयोग होने वाला software है।

Advance MS Power Point :

MS Power point  का पूरा नाम Microsoft Power Point है।यह एक powerful presentation बनाने का program है जो हमारे data (text,audio,video) को slide के रूप में present करने का काम करता है इस application software का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र से लेकर व्यवसायिक क्षेत्रों में किया जा रहा है । जहां शिक्षक पाठ्य सामग्री में अधिकतम slides का प्रयोग करते हैं। वहीं निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में कर्मचारी जैसे कंपनी मैनेजर, विपणन अधिकारी, प्रबंधक आदि भविष्य में होने वाले परियोजनाओं का overview इसी Power Point software का प्रयोग करके प्रदर्शित करते हैं।

COMMUNICATION SKILL :

Communication begins right after birth of a child when it starts crying. This is a message of "All-is-well". It instantly follows by recognition of light, sound and touch. Learning is very fast and reciprocated. This continues throughout the life of a being. During the formative years learning is very fast and the person learns more from his environment. Formal education comes next and experi ence becomes the greatest teacher later. During this journey communication plays an important role which includes its various forms and models. 

Travel & Tourism :

The field of Travel and Tourism involves hospitality management, tour management, travel management etc. The travel and tourism industry in India is one of the largest and most profitable industries and contributes significantly to the foreign exchange rev enue. It has endless job opportunities in India as this is a vast country with diversity in landscape, flora, fawna, heritage, cultural and other spots of tourist interest. Candidates can choose to work for travel agencies, government tourism departments, tour opera tions, immigration and customs services, airlines, hotels, and the list continues.

ADVANCE TALLY COURSE :

Tally is basically a computer software which is widely used for accounting purposes by small and large scale industries. It is an accounting software where all the banking and auditing and accounting works are done with help of the software.

PERSONALITY DEVELOPMENT :

Personality development refers to how the organized patterns of behavior that make up each person's unique personality emerge over time. Many fac tors go into influencing personality, including genetics, environment, parent ing, and societal variables.

Fundamentals of Capital Marketing :

A very important area of the financial services industry is the capital markets. The capital markets are fundamental to the economy of the country. It promotes economic growth by providing corporations and governments access to capital which enables these organizations to invest in businesses, create jobs, and build infrastructure.

INVESTMENT MANAGEMENT :

Investment Management refers to the handling of financial assets and other investments not only buying and selling them. Management includes devising a short or long term strategy for acquiring and disposing of portfolio holdings. It can also include banking, budgeting and tax services and duties as well.

Digital Marketing :

Digital Marketing also called online marketing, it is the promotion of brands to connect with potential customers using the internet and other forms of digital communication. This includes not only e-mail, social media and web based advertising but also text and multimedia messages as a marketing channel.

Vasundhara:

The Department of Education offers a course ‘Environment Protection and Cleanliness Skill Habit Formation (VASUNDRA) . The course will prepare the students for protect our environment and take care of their health.

This course has increased the knowledge about environment protection in students and also developed cleanliness skill habit formation.

The course will contain:

1.       The course has contained 5 units with Lectures and Activities.

2.       The Students will evaluate by Observation and Activities of students.

3.       At the end of session students will solve a test of paper of MCQ.

4.       Students will be provided course completion certificate.

5.        Total duration of the course is 30 hours.

6.       Classes will be scheduled after regular college hours.

Students  may develop their good habit like cleanliness and they take interest in environment  protection.

Udan:

हमारे विभाग शिक्षा संकाय के द्वारा की आवश्यकता अनुकूल मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम के रूप में अनुवांशिक अधिकार एवं सशक्तिकरण (उड़ान) का प्रस्ताव अवलोकन हेतु आपके समक्ष सादर संप्रेषित है l

यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को जेंडर के आधार पर समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने हेतु प्रेरित करेगा l विद्यार्थी कानूनी प्रावधानों के बारे में जान पाएंगे l

 विशेषताएं :

 1. कुल समय 30 घंटे l

2. व्याख्यान हेतु 15 कालखंड l

3. पाठ्यक्रम कॉलेज दिवसों में ही होगा    l

4. मूल्यांकन हेतु छात्र प्रतिपुष्टि लिया जाएगा  l

5. छात्र व्यवहार में परिवर्तन का अवलोकन किया जाएगा   l

अनुवांशिकता के आधार पर समाज में होने वाले भेदभाव हैं l अपराध के प्रति समाज में जागरूकता लाने के परिपेक्ष्य से उक्त पाठ्यक्रम को चलाया जा रहा है l लैंगिक भेदभाव में स्त्री पुरुष को सामाजिक व सांस्कृतिक धारणाओं से जोड़कर देखा गया है कि समाज में स्त्री व पुरुष को किस नजरिए से देखते हैं, सोचते हैं ,उनकी भूमिका क्या है अधिकार संसाधन कैसे है लैंगिकता के आधार पर किए जाने वाले भेदभाव के प्रति जागरूकता ही इस पाठ्यक्रम का मूल विशेषता है l