Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



⇨ Autonomous Exam Form 1st Sem

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

भिलाई। एमजे कालेज में आज फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के साथ ही पास आउट्स बैच के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। एस्पायर इनोवेशंस की तरफ से इस अवसर पर विभिन्न पदों के लिए लगभग 35 लोगों को साक्षात्कार लिया गया। आयोजन का मूल उद्देश्य राजनांदगांव की एक स्कूल के लिए शिक्षकों का चयन था।

Campus Drive in MJ College


एस्पायर इनोवेशन्स की प्रबंध संचालक सुजाता पिल्लई, चेयरमैन विनोद तिवारी, तकनीकी निदेशक कमल सिंघोत्रा एवं खुशी रहमान ने इसका संचालन किया। आरंभ में महाविद्यालय के शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया ने एस्पायर के कैम्पस ड्राइव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। एस्पायर की प्रबंध संचालक सुजाता पिल्लई ने राजनांदगांव की इंटरनेशनल स्कूल का विषद वर्णन किया। इसके बाद साक्षात्कार का दौर शुरू हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, ममता एस राहुल, नेहा महाजन, शकुन्तला जलकारे, परविन्दर कौर, मंजू साहू एवं अन्य सहा. प्राध्यापक भी उपस्थित थे।