MJ Group Of Education Friday,Mar 29,2024
     
MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

image description

भिलाई। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज एमजे कालेज में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की रक्षा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहकर रचनात्मक सहयोग की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे की उपस्थिति में आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी ने सबको शपथ दिलाई।

डॉ श्रीलेखा ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के बाद देश की तमाम रियासतों को भारतीय गणराज्य में शामिल करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे जानते थे कि अलग-अलग राजा-रजवाड़ों के रहते आंतरिक सुरक्षा पर हमेशा संकट बना रहेगा। उनकी दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज भारत एक अखंड देश के रूप में पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे देश विरोधी हरकतों में संलिप्त लोगों से न केवल दूर रहें बल्कि अपने पालकों या शिक्षकों के माध्यम से इसकी जानकारी को सही एजेंसियों तक पहुंचाने की कोशिश करें। अपने विवेक की रक्षा के लिए स्वयं नशे से दूर रहें और अपने मित्रों एवं परिजनों को भी इससे दूर रखने का प्रयास करें।
सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास ने इस अवसर पर कहा कि सड़क पर होने वाली मारपीट, घायल पड़े लोगों की स्वयं मदद न भी कर सकें तो कम से कम 112 हेल्प लाइन सेवा को सूचित करें। यह पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम का नम्बर है। इसी तरह किसी के घायल होने, बेहोश होने आदि की स्थिति में सीधे 108 एम्बुलेंस सर्विस को काल किया जा सकता है। इस तरह हम नेपथ्य में रहकर भी लोगों की मदद कर अपने राष्ट्र को मजबूत कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ जेपी कन्नौजे ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह एवं सतर्कता सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में उन्होंने सभी उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।