MJ Group Of Education Friday,Mar 29,2024
     
MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

image description

एमजे कालेज भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अपने सप्ताहव्यापी विशेष शिविर के दौरान ग्राम बोड़ेगांव में श्रमदान किया। इसके तहत तालाब के किनारों की सफाई, रुके हुए पानी की निकासी, शाला परिसर की सफाई कर लोगों को परिवेश स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। लघु नाटकों के द्वारा जहां राष्ट्रीय महत्व के संदेश दिए गए वहीं योग शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। 

MJ-College-NSS-Tree-Plantat

 

MJ-College-NSS-Survey
MJ College NSS unit camps at village Bodegao

एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देशन में बोड़ेगांव प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में लगे इस शिविर में बच्चे दल नायक अजय गुप्ता, नितेश सेन, आकाश सोनी एवं अविनाश प्रधान के नेतृत्व में सेवा कार्य कर रहे हैं। एनएसएस अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने बताया कि दलों में विभक्त होकर बच्चे प्रतिदिन गांव में विभिन्न विषयों पर सर्वेक्षण कर आंकड़े जुटा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण बच्चों के साथ मिलकर उनमें राष्ट्र निर्माण की चेतना जगा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक देश दीपक सिंह भी यहां पहुंचे। उन्होंने भारतीय संस्कृति में नारी के स्थान एवं भूमिका की चर्चा करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।
इससे पूर्व सुबह बेमेतरा निवासी योग विशेषज्ञ डीपी तिवारी के साथ बच्चों एवं ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। श्री तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य में योग की भूमिका तथा आधुनिक जीवन में योग के बढ़ते महत्व के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।शनिवार को शिविर में प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, श्रीमती शकुन्तला जलकारे, श्रीमती परविन्दर कौर, श्रीमती चरनीत संधु, सुश्री शाहीन अंजुम, ग्राम सरपंच सुश्री प्रतिमा देवांगन, प्रधानपाठक विनोद शर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधानपाठक श्रीमती नीतू बागड़े ने भी अपनी भागीदारी दी।