MJ Group Of Education Friday,Apr 26,2024
     
MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

image description

एमजे कालेज को इलाहाबाद में आयोजित राष्ट्रीय कला एवं संस्कृतिक महोत्सव में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। कालेज को यह पुरस्कार लोकनृत्य वर्ग में दिया गया है। इसमें एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की छात्राओं ने भाग लिया था। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे तथा शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया ने बधाई दी है। महाविद्यालय की टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता दी तथा छत्तीसगढ़ की खुशबू बिखेरने में सफल रही।
 

MJ College wins second prize in national competition

राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं कला महोत्सव ‘मस्ती की पाठशाला’ का आयोजन एसएस खन्ना गल्र्स डिग्री कालेज इलाहाबाद द्वारा किया गया था। महाविद्यालय की टीम प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं सहा. प्राध्यापक शकुन्तला जलकारे के नेतृत्व में इलाहाबाद गई थी। इस टीम में सागर बाघ, ज्योति वर्मा, मोनिका वर्मा, कामेश्वरी वर्मा, नम्रता साहू, टाकेश साहू, पूजा चन्देल, पूजा घोष, आरती पाल, अंजु गुप्ता, अंजु यादव एवं विकास कुमार शामिल थे। दल के सभी सदस्यों ने नृत्य एवं नाटक में हिस्सा लिया। नृत्य में उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह रंगोली में मोनिका एवं ज्योति, कबाड़ से जुगाड़ और फेस पेंटिंग में सागर बाघ तथा संगीत में आरती, नम्रता, सागर, ज्योति, कामेश्वरी, ललिता खेस एवं मोनिका ने हिस्सा लिया।