MJ Group Of Education Saturday,Apr 27,2024
     
MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

image description

भिलाई। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एमजे कालेज में “रोल प्ले” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गार्डन एरिया में विद्यार्थियों ने विभिन्न काल्पनिक परिस्थितियों का निर्माण कर लोगों के अधिकार एवं उसकी सुरक्षा को रेखांकित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थित रहकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

Role Play at MJ College


महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के निर्देशन में यह आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विवाह के दौरान तथा विवाह पश्चात उभरने वाली स्थितियों का सजीव चित्रण किया। उन्होंने एक स्त्री के जीवन के प्रत्येक चरण में संभावित मानवाधिकार हनन के मामलों को रेखांकित करने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार की भी चर्चा की। विद्यार्थियों ने स्थल पर अपने संवादों की रचना स्वयं की और संदेश देने का प्रयास किया।
इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, एनएसएस अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, ड्रामा क्लब “रंगमंच” के प्रभारी दीपक रंजन दास तथा ममता एस राहुल भी उपस्थित थीं।