Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2023-24)

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

लायंस क्लब भिलाई पिनाकल ने एमजे कालेज भिलाई की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर का सम्मान किया। डॉ श्रीलेखा अपनी व्यस्तता के बावजूद क्लब की गतिविधियों में न केवल शामिल होती हैं बल्कि क्लब की गतिविधियों को आर्थिक सहयोग भी करती हैं। पिछले लायनेटिक सत्र में सर्वाधिक आर्थिक सहयोग के लिए उन्हें क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह यह सम्मान प्रदान किया गया।रीजन चेयरपर्सन लायन रुचि सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में जोन चेयरपर्सन लायन सरिता, सचिव लायन उर्मिला टावरी, पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर वैशाली भगत, सचिव लायन रूपाली पालित और कोषाध्यक्ष लायन अंजना श्रीवास्तव उपस्थित थीं। क्लब को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए लायन रश्मि लखोटिया, लायन विभा भूटानी एवम लायन रेबेका बेदी का भी सम्मान किया किया गया। विशेष सहयोग हेतु लायन अंजना विनायक, लायन नीलिमा दीक्षित और लायन नम्रता चाने का भी सम्मान किया गया।