Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2023-24)

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

तपती दोपहरी में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए एमजे कालेज के वामा क्लब ने उन्हें एनर्जी ड्रिंक पिलाया। साथ ही उन्हें अपने शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने के लिए उपायों की जानकारी दी। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में वामा क्लब के सदस्यों ने शिरकत की।रविवार 16 मई को एमजे कॉलेज एवं वामा क्लब की अन्नपूर्णा योजना के तहत यह कार्यक्रम किया गया। वामा क्लब द्वारा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को शीतल पेय का वितरण किया गया, जिससे उन्हें इस भीषण गर्मी में शीतलता मिल सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, वामा क्लब की प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, विकास सेजपाल, दीप्ति मिश्रा, शकुंतला जलकारे, पंकज सिन्हा, दीप्ति मिश्रा, अलका साहू की उपस्थिति रही। महाविद्यालय की डायरेक्टर ने इस कार्य की सराहना की।