Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



⇨ Autonomous Exam Form 1st Sem

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

एक सादे गरिमापूर्ण समारोह में एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के बी एवं सी प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे, आइक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया सहित अन्य प्राध्यापकगण की उपस्थिति में प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कि सेवा कार्यों को अपने भावी जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।बी सर्टिफिकेट प्राप्त रासेयो स्वयंसेवकों में विकास वर्मा, सागर बाघ, तमेश कुमार साहू, महेन्द्र बघेल, विजय वर्मा, कुशल निर्मलकर, मोनिका वर्मा, ललिता खेस्स, मंजू साहू, उर्वशी साहू, पूजा चंदेल एवं नीतू साहू शामिल हैं। वहीं सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों में सुमित रंजन, ज्योति वर्मा तथा जीवन शामिल हैं।