Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2023-24)

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

एमजे कालेज, जुनवानी रोड में संचालित डीएलएड कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नतीजे 90 फीसदी रहे। डीएलएड प्रथम वर्ष में अजय कुमार गुप्ता प्रथम, धनेश्वरी द्वितीय एवं सरोजिनी तृतीय रही। वहीं डीएलएड द्वितीय वर्ष में छात्र डागेन्द्र साहू, सरस्वती वर्मा एवं वंदना गुप्ता क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, डॉ टिकेश्वर वर्मा, डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, शकुन्तला जलकारे, चरनीत संधु आदि ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।