Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2023-24)

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

एमजे कालेज में अखण्ड भारत की संकल्पना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। संघ के प्रांत प्रचारक डॉ सुरेन्द्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की अध्यक्ष डॉ अंजनी शुक्ला, संघ के श्री ज्योतिकांत एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष नितेश सिंह, महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने की।
डॉ सुरेन्द्र ने राष्ट्रीय अखण्डता एवं समरसता का अर्थ समझाते हुए टीवी चैनलों पर आने वाला भारतीय मान्यताओं के अनुसार अमर्यादित धारावाहिकों की चर्चा की। डॉ अंजनी सिंह ने पूर्व के अखण्ड भारत की संकल्पना को साकार करने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने कहा कि भारत की अखण्डता को बनाए रखने के लिए छात्रों को जागरूक होकर आगे आना चाहिए एवं देशसेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विचार व्यक्त किया गया जिसमें हिमांशु, विशाल, राहुल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने युवाओं को देश के प्रति समर्पित भावना के साथ काम करने एवं सांस्कृतिक विरासतों को बचाये रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ मंडल एवं आभार प्रदर्शन डॉ जेपी कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में वीके चौबे, डॉ वाणी राठौर, श्रीमती कन्नमल, डॉ टी कुमार, आशीष सोनी, श्रीमती पूजा, श्रीमती चरनीत संधू उपस्थित रहीं।