Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2023-24)

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत हरियर भिलाई अभियान को सफल बनाने के लिए आज एमजे कालेज परिसर में पौधरोपण किया गया। एमजे कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब प्रदूषण कुछ कम हुआ तो सभी का ध्यान उसकी तरफ गया। यह एक सुखद अहसास था। हमें इस अहसास को दीर्घजीवी बनाना है। हरियाली इसकी पहली शर्त है।

MJ-College-Tree-Plantation

 

Hariyar Chhattisgarh at MJ College

पौधरोपण कार्यक्रम में एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार वर्मा, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, शकुंतला जलकारे, उर्मिला यादव सहित अनेक सहा. प्राध्यापक एवं व्याख्याता उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ चौबे ने ऐसे सभी लोगों से एक-एक फलदार या छायादार वृक्ष अपने घर पर लगाने का आग्रह किया जिनके घर पर्याप्त स्थान हो। जिनके यहां वृक्ष लगाने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है वे सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण करें और उनकी देखभाल करें।