MJGE

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2021-22)

MODEL EXAM TIME TABEL

image description

एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने आज महाविद्यालय परिसर में अपने प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के साथ सूखी होली खेली। शुद्ध गुलाल से खेली गई इस होली में किसी भी तरह के जलरंगों या चूड़ी रंगों का प्रयोग नहीं किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर डीजे की धुन पर नृत्य भी किया। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर कहा कि होली रंगों की बौछार के बीच मेल मिलाप का पर्व है। प्राकृतिक रंगों से बने गुलालों से न केवल त्वचा और केश सुरक्षित रहते थे बल्कि इससे कुछ रोगों का भी बचाव होता था। पर मौजूदा दौर के रासायनिक रंगों, खासकर गीलें रंगों से त्वचा के साथ ही आंखों को भी खासा नुकसान होता है। इसलिए शुद्ध गुलाल से सूखी होली खेलकर विद्यार्थियों ने एक अच्छा संदेश दिया है।

MJ-Holi-001

 

MJ-Holi-002
MJ-Holi-003
MJ-Holi-004
MJ-Holi-005
MJ-Holi-006
MJ College Holi

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, डॉ टी कुमार, सी कन्नमल, सीजी थॉमस, डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, शकुन्तला जलकारे, पंकज सिन्हा, वीके चौबे, आशीष सोनी, सौरभ मंडल, पूजा केशरी, मेघा मानकर, नेहा महाजन, उर्मिला यादव, श्वेता राजपूत, अंजुम शाहीन, रजनी कुमारी, दीपक रंजन दास सहित सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं व्याख्याता मौजूद थे।
शिक्षकवृन्द ने इस अवसर पर क्लास फोर स्टाफ को भी गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।