Deprecated: Optional parameter $searchText declared before required parameter $segment is implicitly treated as a required parameter in /home/mjcp/public_html/sites/mjcit.in/application/models/Academic_model.php on line 39
Events
   

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



⇨ Autonomous Exam Form 1st Sem

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

वाशु भरद्वाज, भिलाई। विज्ञान विषय को आगे बढ़ाने के लिए एमजे कालेज ने इस वर्ष बीएससी के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भारी छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। महाविद्यालय प्रबंधन के निर्णय के अनुसार सत्र 2021-22 में बीएससी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए 16.20 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। छात्रवृत्ति का लाभ प्रतिवर्ष दिया जाएगा।
 

महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से जारी बयान में बताया कि कोरोना काल में अनेक परिवारों का बजट गड़बड़ा गया है। विद्यार्थियों को फीस जमा कराने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक विद्यार्थी इन्हीं दिक्कतों के चलते प्रायवेट परीक्षा दिलाने का मन बना चुके हैं। ऐसे विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति ने यह ऐलान किया है। प्राचार्य डॉ चौबे ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के भी अनुकूल है।