Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Kul Geet



EXAM QUESTION PAPER(2023-24)

MODEL EXAM TIME TABEL(2024-25)

image description

एमजे कालेज द्वारा संचालित लायन्स क्लब “वामा” की टीम ने आज मदर टेरेसा आश्रम, शांति नगर पहुंचकर वहां के रहवासियों से मुलाकात की। उन्होंने इस अवसर पर आश्रम परिसर में संचालित किचन गार्डन का भी अवलोकन किया। साथ ही आश्रमवासियों को बर्तन और कपड़े धोने का लिक्विड सोप और फ्लोर क्लीनर भी प्रदान किया।

एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के दिशानिर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक शकुन्तला जलकारे, कम्प्यूटर साइंस संकाय की प्रभारी पीएम अवंतिका, विज्ञान संकाय की प्रभारी किरण तिवारी एवं वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक दीपक रंजन दास भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस आश्रम में 60 से अधिक वृद्ध और असहाय लोगों का वास है। महाविद्यालय द्वारा इस आश्रम का विभिन्न रूपों में सहयोग किया जाता है।